वेब स्टोरी

Uttarakhand : STF को मिली सफलता, 1800 से ज्यादा सिम कार्ड के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार के थाना मंगलौर क्षेत्र से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगों को सिम कार्ड भेजने का काम करता था। यह अपराधी देश और विदेश में बैठे साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराता था, जिसके जरिए ठग लोग फोन या मैसेज के माध्यम से ठगी करते थे। एसटीएफ के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति अब तक 20,000 से ज्यादा सिम कार्ड विदेशी ठगों को बेच चुका है।

Uttarakhand : 1800 से जायदा सिम कार्ड बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उससे 1800 से ज्यादा सिम कार्ड, दो बायोमेट्रिक मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गिरोह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में लोगों को सरकारी सर्वेक्षण का बहाना बताकर उनके बायोमेट्रिक डिटेल्स लेता था और इनका उपयोग करके सिम कार्ड एक्टिवेट करता था। बाद में ये सिम कार्ड विदेशों और देश के अन्य राज्यों में भेज दिए जाते थे, जहां इनका उपयोग साइबर ठगी में किया जाता था। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी कई लोग शामिल हैं, और आगे की जांच में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना है। Also Read : Uttarakhand : धामी सरकार की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सौगात, मानदेय में 5 हजार रुपये की बढ़ौतरी | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed

Follow us on


For any feedback or complaint email to info@nationone.tv.
For any Advertisement or sponsorship email to advt@nationone.tv.
Affiliated with UP & UK Govt.

Copyright 2025 Tranquilize Broadcasting - Nation One News.