Uttarakhand : उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात किए जाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अब 20,000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। केंद्र सरकार की मजदूरी दरों में वृद्धि के आधार पर यह संशोधित मानदेय प्रस्तावित है।
2500 चतुर्थ श्रेणी पदों पर चयन के लिए अब ई-टेंडरिंग से आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन होगा। इन प्रस्तावों पर शासन स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है, और अक्टूबर में इन कर्मचारियों की तैनाती शुरू हो सकती है। फिलहाल कर्मचारियों की कमी से विद्यालयों का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
Uttarakhand : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि, शीघ्र होगी नियुक्ति
शिक्षा विभाग ने पहले उपनल और पीआरडी के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति पर विचार किया, लेकिन यह योजना सफल नहीं हो पाई। इसके बाद जेम पोर्टल पर 78 एजेंसियों ने आवेदन किया, लेकिन मानकों पर कोई भी खरा नहीं उतरा। अब ई-टेंडरिंग के माध्यम से एजेंसी का चयन किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने हाल ही में मजदूरी दरें बढ़ाईं, जिसके अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। इस पर शासन स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है और पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read : News : PM Modi ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को दिखाई हरी झंडी | Nation One