Uttarakhand : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS समेत 50 PCS अधिकारियों के तबादले | Nation One

Uttarakhand : उत्तराखंड शासन ने देर रात राज्य में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए है। आईएएस नवनीत पांडे को चंपावत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

वहीं पांच एडीएम भी इधर से उधर किए गए हैं। वहीं हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार को हरिद्वार भेजा गया है। चंपावत के नए डीएम पांडे से अपर सचिव व निदेशक शहरी विकास के साथ ही समेकित बाल विकास परियोजना व महिला कल्याण निदेशक वापस लिए गए हैं।

Uttarakhand : पीसीएस बने 15 अधिकारी बाध्य प्रतीक्षा में

अपर जिला अधिकारी (एडीएम) वीर सिंह बुदियाल हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, दीपेंद्र सिंह नेगी रुद्रप्रयाग से हरिद्वार, अशोक कुमार जोशी नैनीताल से यूएसनगर, शिव कुमार बरनवाल राजस्व परिषद देहरादून से पिथौरागढ़ और अपर जिलाधिकारी फिंचा राम पिथौरागढ़ से नैनीताल स्थानांतरित किए गए हैं।

नायब तहसीलदार संवर्ग से प्रमोट होकर पीसीएस बने 15 अधिकारी बाध्य प्रतीक्षा में थे, इनकी नई जगह तैनाती दी गई है। दून के एसडीएम नरेश दुर्गापाल को रुद्रपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।

Also Read : Uttarakhand में ट्रैकिंग की इन 5 जगहों के बारे में जानते हैं आप, पढ़ें | Nation One

Uttarakhand में भारी बारिश से बिगड़े हालात! हलद्वानी के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति | Nation One