‘महाकाली’ में असुरगुरु बने अक्षय खन्ना, पहला लुक हुआ जारी
पौराणिक कथाओं को नए अंदाज में बड़े पर्दे पर पेश करने वाले निर्देशक प्रशांत वर्मा अब अपनी अगली फिल्म ‘महाकाली’ लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से अभिनेता अक्षय खन्ना का पहला लुक जारी किया गया है, जिसमें वह असुरों के गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने ‘महाकाली’ से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा— “देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। प्रस्तुत है अक्षय खन्ना, शाश्वत असुरगुरु शुक्राचार्य के रूप में।”
अक्षय खन्ना का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लंबे सफेद बाल, घनी दाढ़ी, माथे पर जूड़ा और एक सफेद आंख के साथ उनका यह रूप काफी खतरनाक और प्रभावशाली दिख रहा है। पोस्टर में चारों ओर फैला अंधेरा उनके किरदार को और भी रहस्यमयी बना रहा है।
फिल्म ‘महाकाली’ प्रशांत वर्मा के “प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स” का हिस्सा है। हालांकि अभी फिल्म की कहानी, बाकी कलाकारों और रिलीज़ डेट से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अक्षय खन्ना का यह अनोखा लुक देखकर दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
(साभार)
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.