वेब स्टोरी

RBI ने लगाया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन, अब पैसा नहीं निकाल पा रहे ग्राहक | Nation One
RBI : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सहकारी बैंक के बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद मुंबई में स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बहार अपना पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी कतारें लग गई है.

RBI : जानें क्यों की ये कार्रवाई

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की खराब वित्तीय स्थिति के चलते बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं. जानकारी के अनुसार बैंक पिछले दो सालों से लगातार घाट में चल रहा था. 2023 में बैंक को 30 करोड़ से अधिक का घाटा हुआ था. जबकि मार्च 2024 में बैंक को 22 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा हुआ. बैंक की बिगड़ती हालत को देखने के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है, ताकि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित बैंक पर रहे. इसके साथ ही बैंक पर भी ज्यादा वित्तीय दबाव न पड़े. हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं किया है.

RBI : ग्राहकों की जमा की गई राशि वापस मिलेगी या नहीं ?

बता दें जिन भी ग्राहकों का पैसा न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में जमा है. उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन के तहत हर एक खाताधारक को पांच लाख रुपए वापस मिलेंगे. लेकिन यदि आपके बैंक खाते में बहुत ज्यादा राशि है तो आपको फिलहाल बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार होने या समाधान निकलने का इंतजार करना होगा. Also Read : News : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कानपुर-लखनऊ दौरे पर, हाईवे का करेंगे एरियल निरीक्षण | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed