Rajendra Bahuguna Suicide: उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने पानी की टंकी पर चढ़कर की आत्महत्या, ये बताई वजह | Nation One
Rajendra Bahuguna Suicide: आजकल पारिवारिक विवाद काफी सुनने को मिलते है लेकिन अब यह कारण ही लोगो को अपनी जान लेने पर मजबूर कर रहा है।
दरअसल उत्तराखंड रोडवेज यूनियन के नेता और राज्य सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके राजेंद्र बहुगुणा ने इस वजह से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
इसे भी पढे़ –Ladakh: लद्दाख में बड़ा हादसा, 26 जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 जवानों की मौत | Nation One
बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक विवाद और बहू की तरफ से लगाए गए आरोपों को लेकर बेहद तनाव में थे। वह इस दुखद घटनाक्रम के दौरान घर के पास बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए।
Rajendra Bahuguna Suicide: इस वजह से की आत्महत्या
पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन इस बीच बहुगुणा ने खुद को गोली मार ली।
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र बहुगुणा के खिलाफ उनकी बहू की शिकायत पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
साथ ही बताया गया कि उन्होंने हल्द्वानी के भगत सिंह कॉलोनी में पानी की टंकी पर चढ़ने से पहले खुद ही 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर सूचना दी थी।
Rajendra Bahuguna Suicide केस मे बेटे ने पत्नी के खिलाफ की शिकायत दर्ज
पुलिस टीम और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उतारकर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं मामले की जांच मे पता चला है कि राजेंद्र बहुगुणा के परिवार में कलह चल रहा था। उनके बेटे का अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। वह पति से अलग कमरे में रहती थी।
इसे भी पढे़ – Uttarakhand: यमुनोत्री हाइवे पर वाहन खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत, दस घायल, पढ़े पूरी खबर | Nation One
बेटे ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने की बात दर्ज है।
जानकारी के लिए बता दें कि राजेंद्र बहुगुणा 31 अक्टूबर को रोडवेज में वरिष्ठ लिपिक के पद से रिटायर होने वाले थे।