Politics : “तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मूसेवाला जैसा हाल होगा..”, संजय राउत को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी | Nation One

Politics : सलमान खान के बाद अब राज्यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली है। धमकी मिलने की बाद ही राउत की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है।

बीते काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बड़े लोगों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। मामले बढ़ने की वजह से पुलिस अलर्ट मोड़ में है और मामले में एक शख्स को हिरासत में भी ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

Politics : एके 47 से उड़ा दूंगा- धमकी भरा मैसेज

उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को मैसेज के जरिए धमकी दी गई है। मैसेज में लिखा गया है कि “तेरा भी मूसेवाला जैसा हाल कर दूंगा…अगर तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा..मूसेवाला जैसा हाल हो जाएगा..। तेरा और सलमान का नाम फिक्स है…तैयारी करके रखना अपनी।

बताया जा रहा है कि मैसेज में संजय राउत को हिंदू विरोधी घोषित करते हुए अपशब्द भी कहे गए हैं। मैसेज के बाद से भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया है, वो कहां का है और इसे कौन इस्तेमाल कर रहा है।

ये पहली बार नहीं है जब संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले बीते साल दिसंबर में कन्नड रक्षण वेदिका नाम के संगठन ने नेता को जान से मारने की धमकी दी थी।

Politics : सलमान खान को मारने का भी रचा था षड्यंत्र

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही लगातार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में ये बाद भी खुलकर सामने आई थी कि सलमान खान को मारने के लिए भी उसके घर के आसपास रेकी की गई थी। दो शूटर वहां काफी दिनों तक रहे भी थे लेकिन टाइड सिक्योरिटी की वजह से वो कुछ कर नहीं पाए।

Also Read : Politics : मनीष सिसोदिया को झटका, स्पेशल CBI कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका | Nation One