मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, Uttarakhand में बनी पांच दवाओं के सैंपल हुए फेल | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राज्य में बन रही दवाओं के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं। और एक बार फिर उत्तराखंड में निर्मित पांच दवाओं के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं।
जिस पर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएसओ) ने इसे लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है। इनमें हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले की निर्माण इकाइयों में निर्मित दवाएं शामिल हैं।
Uttarakhand : बाजार से वापिस मांगने के निर्देश दिए
दरअसल, देश भर में फार्मा कंपनियों की ओर से बनाई जा रही दवाइयां की गुणवत्ता और मानकों को लेकर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन लगातार सैंपल लेकर जांच कर रही है। इसी क्रम में जून महीने में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने तमाम फार्मा कंपनियों की दवाइयों का सैंपल लिया था।
देश के तमाम राज्यों में निर्मित 31 दवाओं की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी है। जिसके चलते दवा मानक नियंत्रण संगठन ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्यों के ड्रग्स कंट्रोलर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिसको देखते हुए उत्तराखंड के ड्रग्स कंट्रोलर ताजबेर सिंह ने जिन फार्मा कंपनियों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उस बैच की दवाओं को बाजार से वापिस मांगने के निर्देश दिए हैं। ये दवाइयां उत्तराखंड में स्थित कई फार्मा कंपनियों में बनाए गए हैं। जिन फार्मा कंपनियों के दवाइयों का सैंपल फेल हुए हैं वो फार्मा कंपनियां रुड़की, हरिद्वार और काशीपुर में स्थित हैं।
Also Read : News : अबाॅर्शन के दौरान हुई प्रेमिका की मौत, शव के साथ 2 मासूमों को भी प्रेमी ने नदी में फेंका | Nation One