Operation Sindoor : पाकिस्तान पर भारत का एयर स्ट्राइक, 90 आतंकी ढेर!

Operation Sindoor : भारत ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ अपना रौद्र रूप दिखाया है। मंगलवार की आधी रात भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की।

इस कार्रवाई में करीब 90 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

यह ऑपरेशन भारतीय खुफिया एजेंसी RAW और सैन्य बलों की महीनों की तैयारी का नतीजा था। हमले की टाइमिंग और लोकेशन इतनी सटीक थी कि दुश्मन को संभलने तक का मौका नहीं मिला। भारतीय वायुसेना ने इस मिशन को अंजाम देने के लिए रात 1:45 बजे ऑपरेशन शुरू किया और एक घंटे के भीतर सारे टारगेट्स को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया।

Operation Sindoor : कहां-कहां हुए हमले?

हमले बहावलपुर, सियालकोट, गुलपुर, मुरीदके, कोटली, बाग, भिंबर और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में किए गए। सबसे बड़ी तबाही मुरीदके में हुई, जहां एक ही कैंप में करीब 30 आतंकी मारे गए। बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को भी बुरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।

Operation Sindoor : प्रधानमंत्री ने की निगरानी

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन की पूरी रात निगरानी की। उन्होंने पहले ही सेना को आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह कार्रवाई पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों के लिए जवाब है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।”

Operation Sindoor : पाकिस्तान में मचा हड़कंप

पाकिस्तानी सेना ने भारतीय हमलों की पुष्टि की है, लेकिन नुकसान को लेकर अभी भी पर्देदारी बरती जा रही है। पाक मीडिया में भी इस कार्रवाई को लेकर हलचल मची हुई है।

इस ऑपरेशन ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद पर कोई नरमी नहीं बरतेगा। “ऑपरेशन सिंदूर” भारत की नई सैन्य रणनीति का हिस्सा है, जिसमें ‘पहले वार, निर्णायक वार’ की नीति अपनाई गई है।

भारत का यह साहसी कदम न सिर्फ सुरक्षा के लिहाज़ से ऐतिहासिक है, बल्कि यह पूरी दुनिया को यह भी संदेश देता है कि भारत अब आतंकी हमलों का जवाब कूटनीति से नहीं, सीधे मैदान में देगा।

Also Read : NEWS : पाकिस्तान में फिर सर्जिकल स्ट्राइक, जैश अल अदल का शीर्ष कमांडर ढेर | Nation One