अब शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, औली में राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता को मिली मंजूरी…

अब शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, औली में राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता को मिली मंजूरी...

चमोली: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में इस बार स्कीइंग कोर्स व राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वही इसके लिए औली में पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है। वही इसके लिए बर्फ बनाने की मशीन की मरम्मत करा ली गई है और इसके साथ ही कृत्रिम बर्फ बनाने का कार्य शुरू हो गया है। बता दें कि उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन कोे बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की और से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, तापमान में आई भारी गिरावट…

वही स्कीइंग कोर्स व राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से आकर्षक पैकेज का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। वही इस बार उत्तराखंड के मौसम ने जल्दी करवट बदल ली है,उसे देखते हुए लगता है कि इस बार उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी होगी,और सैलानी इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगें।

यह भी पढ़ें: माता वैष्णों देवी के प्रांगण में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालु उठा रहे लुफ्त…

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि स्नो मेकिंग मशीन से बर्फ बनाने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि स्नो मेकिंग मशीन के लिए समुचित रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए एक मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट किए जाने का प्रस्ताव है। बता दें कि फरवरी के प्रथम सप्ताह से इस प्रतियोगिता को शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में दक्षिण एशियाई स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन के भी प्रयास किए जा रहे हैं।