वेब स्टोरी

NEWS  : इंटरनेट पर धूम मचा रहा बदोबती गाने को यूट्यूब ने हटाया | Nation One

NEWS : पाकिस्तान के सिंगर चाहत फ़तेह अली खान का गाना बदोबती को यूट्यूब ने डिलीट कर दिया हैं जिसको लेकर चाहत फ़तेह अली खान के आँखों से आंसू नहीं रुक रहे बदोबती गाने ने लगभग 128 मिलियन व्यू पार किया था और मीम पर बहुत ज्यादा फेमस हो रहा था इसी बीच गाने के डिलीट होने से चाहत को बहुत ठेस पहुंची 

NEWS : आखिर क्यों यूट्यूब ने  हटाया गाना - 

बदो बदी गाने को कॉपी राइट होने की वजह से यूट्यूब से हटाया गया है. दरअसल यह गाना मशहूर गायिका नूरजहां के क्लासिक ट्रैक का कवर है. जिसे हाल ही में चाहत फतेह अली खान ने गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब चाहत फतेह अली खान के बदो बदी गाने को कॉपी राइट्स की वजह से यूट्यूब से हटा दिया है. गौरतलब है कि ओरिजनल बदो बदी गाना नूरजहां ने साल 1973 की फिल्म बनारसी ठग के लिए गाया था.

NEWS : गाने के कारन मिली उपलब्धियां - 

चाहत फतेह अली खान ने इस साल अप्रैल में बदो बदी गाना गाया जो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित पूरे दक्षिण एशिया में वायरल हो गया. लेकिन अब चाहत फतेह अली खान का बदो बदी गाना यूट्यूब से हट गया है. आपको बता दें कि साल 2020 में महामारी के दौरान मशहूर होने वाले चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान में एक शख्सियत बन गए हैं. उनके गानों ने कई मीम्स बनाए हैं. उन्हें 2023 में IPPA अवार्ड्स में भी आमंत्रित किया गया था.

Report : Chandan Chaubey

Also Read :NEWS : पेपर लीक को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, रिजल्ट को बताया स्कैम | Nation One 

You Might Also Like

Facebook Feed