![NEWS : NCERT मुद्दे पर केरल में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने छात्रों पर बरसाए आंसू गैस के गोले, पढ़ें | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-17-at-5.16.39-PM-850x533.jpeg)
NEWS : NCERT मुद्दे पर केरल में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने छात्रों पर बरसाए आंसू गैस के गोले, पढ़ें | Nation One
NEWS : केरल में कांग्रेस की छात्र शाखा केएसयू ने एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों के कथित भगवाकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। यह मार्च पलायन से शुरू हुआ और एजी कार्यालय पर समाप्त हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में केरल छात्र संघ के करीब 300 छात्र शामिल थे।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी। इस दौरान पुलिस भी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मुस्तैदी से तैनात थी। एजी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकते हुए उन पर वाटर कैनन से पानी के बौछार भी की।
NEWS : पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस प्रदर्शन को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की थी, इसके चलते पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हो गई।
पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए तीन राउंड वाटर कैनन का सहारा लिया है। बावजूद इसके छात्रों ने प्रदर्शन जारी रखा। इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। जब पुलिस की ओर से वाटर कैनन को उपयोग किया जा रहा था, इसके बाद सभी छात्र एक दूसरे को पकड़कर खड़े हो गए।
इसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस किस तरह प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार मार रही है। इस दौरान पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिया है।
NEWS : क्या है पूरा मामला
बता दें कि एनसीईआरटी ने रैशलाइज्ड सिलेबस के साथ नई किताबें जारी की हैं। सीबीएसई और यूपी बोर्ड सहित कई बोर्ड इस किताब को अपनाने की बात कर रहे हैं। एनसीईआरटी के सिलेबस से मुगल दरबार, गांधी हत्या, गोडसे सहित कई अन्य तथ्य हा दिए गए हैं।
इसी को लेकर देश के इतिहासकारों ने अपने-अपने मत दिए हैं। इसी को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। एनसीईआरटी के इस कदम के खिलाफ देश में यह पहला प्रदर्शन हुआ है। छात्र संघ इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
Also Read : NEWS : NCERT की पुस्तकों में गीता और वेद शामिल करेगी मोदी सरकार, पढ़ें | Nation One