Train Fire Case : पुलिस की गिरफ्त में आया ट्रेन में आग लगाकर तीन की हत्या करने वाला आरोपी | Nation One
Train Fire Case : केरल की एक ट्रेन में आग लगाकर तीन लोगों को जिंदा जलाकर मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान शाहरुख सैफी के रूप में हुई है। रत्नागिरी पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में उसे रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया, शाहरुख सैफी को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं शाहरुख सैफी का संबंध किसी अन्य टेरर आर्गेनाइजेशन से तो नहीं है।
बता दें, जिस घटना के आरोप में सैफी को गिरफ्तार किया गया है, उमसें एक साल के बच्चे और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में आठ यात्री घायल भी हुए थे।
Train Fire Case : ट्रेन के कोच में लगाई थी आग
घटना दो अप्रैल की है। रात करीब 9:50 बजे अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी। इसी दौरान कथित तौर पर सैफी ने सह यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
इसके बाद यात्री ट्रेन के कोच से कूदकद भागने लगे। इसस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। तीनों के शव रेल की पटरियों से बरामद किए गए थे।
Train Fire Case : चेन खींचकर फरार हो गया था आरोपी
इस घटना के बाद आरोपी ट्रेन की चेन खींचकर फरार हो गया था। पुलिस को पटरियों के पास से एक बैग भी बरामद हुआ था, जिसमें पेट्रोल की एक बोतल और दो मोबाइल फोन मिले थे।
एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रेन के रुकने के तुरंत बाद एक तीस वर्षीय युवक कूदकर एक बाइक पर बैठकर फरार हो गया था। बाइक सवार पहले से वहां मौजूद था और उसकी का इंतजार कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन से उतरते समय आरोपी सैफी को भी चोटें आई थीं, जिसके बाद वह इलाज कराने के लिए रत्नागिरी अस्पताल पहुंचा था। हालांकि, पूरा इलाज कराए बिना ही वह अस्पताल से चला गया था।