वेब स्टोरी

News : सैलून में आंख बंद कर बैठा था ग्राहक, नाई ने थूक से कर दिया मसाज, लोगों का फूटा गुस्सा | Nation One
News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सैलून संचालक ने कस्टमर के साथ घिनौनी हरकत की है। वह ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करते पकड़ा गया है। आंख बंद होने की वजह से कस्टमर कुछ देख नहीं पाता है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

News : हिंदूवादी संगठन का फूटा गुस्सा

मामला कन्नौज के छिबरामऊ स्थित तालग्राम नगर का है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद, वोट जिहाद के बाद यह थूक जिहाद है।

News : आरोपी सैलून मालिक गिरफ्तार

घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया। हालांकि, जांच में पता चला कि यह मामला पुराना है। वायरल वीडियो रॉयल सैलून का है। इसके मालिक यूसुफ पर एफआईआर दर्ज की गई है। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

News : फेशियल करते हुए बनाया वीडियो

कन्नौज पुलिस के अनुसार, तालग्राम नगर स्थित रॉयल सैलून के मालिक यूसुफ ने फेशियल मसाज करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में युवक कुर्सी पर बैठा है। उसके चेहरे पर क्रीम लगी है। यूसुफ बार-बार हाथ में थूक लेकर युवक के चेहरे पर लगता है। एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद सैलून संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। Also Read : News : नसीम बना आकाश, हिंदू महिला को फंसाया, पति से तलाक कराकर की शादी, अब गायब | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed