NEWS : आज कश्मीर दौरे पर PM मोदी, 370 हटने के बाद पहली बार करेंगे यात्रा, पढ़ें | Nation One
NEWS : आगमी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए हर तरह से तैयारी कर रही है.
बता दें पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे पूरा करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में हैं. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह लगातार राज्यों के दौरें कर रहे हैं और अब वह कश्मीर का दौरा करेंगे.
NEWS : कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार (7 मार्च) को पीएम मोदी कश्मीर यात्रा पर जाएंगे. यहां वह श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में शामिल होंगे और केंद्र शासित प्रदेश में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
NEWS : PM मोदी ने ट्वीट में क्या कहा?
कश्मीर दौरे से पहले पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 7 मार्च को श्रीनगर में रहूंगा. वहां से राष्ट्र को विभिन्न विकास कार्य समर्पित किए जाएंगे.
उनमें से सबसे अधिक कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने से संबंधित 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्य की शुरुआत होगी. पर्यटन से जुड़े विभिन्न कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे.’
NEWS : कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर बख्शी स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार कश्मीर यात्रा पर जाएंगे. ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर श्रीनगर में उनके दौरे वाले रास्ते में पड़ने वाले कई स्कूल बुधवार और गुरुवार के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं, गुरुवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री के श्रीनगर प्रवास के दौरान सभी मार्गों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
इसके अलावा PM यात्रा के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं. इन सब के साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि कार्यक्रम स्थल के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों की पैदल गश्त तेज कर दी गई है.
NEWS : अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जा रहे कश्मीर
मालूम हो मोदी सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में तब्दील किया था.
पिछले साल यानि दिसंबर, 2023 में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से फ़ैसला देते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को ख़त्म करने का फ़ैसला बरक़रार रखा है.
Also Read : NEWS : संदेशखाली में अभी भी महिलाओं को मिल रही धमकियां, पढ़ें | Nation One