News : खाने में पेशाब मिलाने वाली मेड का कबूलनामा, वजह कर देगी हैरान | Nation One
Updated: 18 October 2024Author: Nation One NewsViews: 54
News : हाल ही में गाजियाबाद से मेड का खाने में पेशाब मिलाने का वीडियों वायरल होने को बाद पुलिस आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया था। वही पुलिस द्वारा मेड से पूछताछ किए जाने पर मेड ने चौंका देने वाला खुलासा किया, जिसको जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
News : क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद की एक हाऊसींग सोसाईटी के एक फ्लैट से एक मामला सामने आया था जहां घर की मेड खाने में पेशाब मिला कर वही खाना घर वालो को खिला रही थी जिसके चलते पीड़ित परिवार के कुछ लोगो को त्वचा और लिवर संबधित समस्या हो रही थी। जब पीड़ित परिवार को घर की मेड रीना की गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होने रसोई में छुपके से सीसीटीवी कैमरे लगवाए। कैमरे में हाऊस हेल्प की घिनोनी करतूत कैद हो गई जिसको देख परिवार दंग रह गया। इसके बाद उन्होने इसकी शिकायत पुलिस में कर हाऊस हेल्प के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
News : कबूलनामा सुनकर हर कोई दंग रह गया
पीड़ित परिवार की तहरीर पर जब पुलिस ने मामला दर्ज कर हाऊस हेल्प को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो आरोपी मेड ने साफ इंकार कर दिया। लेकिन जब उसको सीसीटीवी फूटेज दिखाई गई तो वो चुप हो गई। पुलिस द्वारा दवाब डाले जाने पर हाऊस हेल्प रीना ने कबूल करते हुए बताया कि मालिक छोटी-छोटी बात पर डांटते थे। मेरे हर काम में कमी निकालते थे। मैं इससे खुद को अपमानित महसूस करती थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए मैंने खाने में अपना पेशाब मिलना शुरू कर दिया था। वह जब भी पेशाब मिलाया हुआ खाना खाते थे तब मुझे लगता था कि मेरे अपमान का बदल पूरा हो रहा है।
Also Read : UP News : हाई-टेक ‘खोया-पाया’ प्रणाली से हर तीर्थयात्री होगा महाकुंभ में सुरक्षित | Nation One