NEWS : दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन! काला जठेड़ी की शादी से पहले 5 शूटर्स को दबोचा | Nation One
NEWS : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खुफिया सूचना मिली थी कि संदीप उर्फ ‘काला जठेड़ी’ की शादी के पहले हरियाणा के रोहतक में खूनी गेम खेला जाएगा.
पुलिस को बताया कि इस गैंगवार के तार हरियाणा की जेल और दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़े हुए हैं, और इसी खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली के द्वारका इलाके से स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी गैंग के 5 शार्प शूटर्स को विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
शूटर्स के पास से PX30 मेड इन चाइना पिस्टल, P.Breata मेड इन इटली पिस्टल, पॉइंट 32 पिस्टल और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है.
NEWS : क्या थी शूटर्स की प्लानिंग?
पुलिस ने बताया पकड़े गए आरोपियों में से दो कुख्यात पेशेवर अपराधी और काला जठेड़ी के पुराने गुर्गे शामिल हैं. मुख्य आरोपी राहुल और प्रवीण अनिल छिप्पी और काला जठेड़ी ग्रुप के साथ मिलकर हरियाणा में शराब के ठेके को ऑपरेटर करते थे.
फिर उनका झगड़ा उनके विरोधी गैंग हिमांशु भाऊ नीरज बवानिया गैंग के एक करीबी अजय से हो गया था. चूंकि अजय गैंगस्टर अमन का दोस्त है और अमन हिमांशु भाऊ नीरज का खास है.
NEWS : गैंगवार के लिए दो युवा लड़के भी हायर किए
इसके बाद हाल ही में राहुल के दफ्तर पर विरोधी गैंग ने फायरिंग को अंजाम दिया था. उस बीच राहुल रोहतक जेल में बंद हुआ और तब उस पर अमन ने जेल में बंद अपने गुर्गों से जानलेवा हमला करवा दिया. फिर राहुल जैसे ही जेल से बाहर आया उसने काला जठेड़ी से संपर्क किया और अमन को मारने का प्लान बनाया, जिसमें इन पांच शूटर्स की मदद लेने की प्लानिंग की गई. लेकिन प्लान को अंजाम दिया जाता उससे पहले ही इन सबको गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार, इस गैंगवार में जठेड़ी गैंग ने दो युवा लड़के भी हायर किए थे. मोहन और सचिन नाम के ये दोनों लड़के अपने जुर्म का खाता इस गैंगवार को अंजाम देकर खोलने वाले थे.
NEWS : जठेड़ी की शादी पर मंडराया खतरा
बता दें स्पेशल सेल ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं विरोधी गैंग का जठेड़ी की शादी पर कुछ बवाल करने का प्लान तो नहीं है? वो इसलिए क्योंकि ये सब द्वारका इलाके में शरण लिए हुए थे, जहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी होने जा रही है.
Also Read : NEWS : दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू जारी | Nation One