कमला पसंद पान मसाला के मालिक की बहू ने किया आत्महत्या, मिल सुसाइड नोट!
देशभर में फेमस कमला पसंद और राजश्री पान मसाला ग्रुप के मालिक कमल किशोर की बहू ने अपने दिल्ली के वसंत विहार स्थित घर में आत्महत्या कर ली है। मृतका का नाम दीप्ति चौरसिया है। बता दे कि दीप्ती का शव घर में चुन्नी के सहारे फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दीप्ति ने किसी भी व्यक्ति पर कोई प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाया है। शुरुआती जांच के अनुसार, नोट में मानसिक और भावनात्मक स्थिति से जुड़ी बातें लिखी हुई हैं, हालांकि इसमें किसी तरह की प्रताड़ना या विवाद का जिक्र नहीं है।
2010 में हुई थी शादी
जानकारी के लिए बता दे कि दीप्ति की शादी कमल किशोर के बेटे अर्पित चौरसिया से साल 2010 में हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं। लंबे से समय से उनका परिवार दिल्ली में रह रहा है, जबकि दीप्ति के मायके का बैकग्राउंड बिहार से जुड़ा है, जहां उनके पिता एक समय राजनीति में काफी एक्टिव रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक घरेलू विवाद जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। दीप्ति और उनके पति अर्पित के संबंधों, हाल के दिनों की गतिविधियों, फोन रिकॉर्ड्स और निजी बातचीत से जुड़े डिजिटल डेटा की भी पड़ताल की जाएगी। इसके साथ ही परिवार के दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.









