वेब स्टोरी

Haridwar में 3 माह के मासूम बच्चे को मां ने 8 लाख में बेचा, हुई गिरफ्तारी | Nation One news

Haridwar के कनखल थाना क्षेत्र से मां की ममता पर सवाल उठाने वाला एक मामला सामने आया है, एक महिला ने अपने तीन महीने के मासूम बेटे का 8 लाख रुपए में सौदा कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की मां, नाना और बिचैलिए समेत खरीदार को रंगे हाथ पकड़ लिया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये भी बरामद किए हैं। आपको बता दें यह पांच लाख रुपये बतौर एडवांस लिए गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं।

Haridwar : घटना की जानकारी पुलिस को पहले ही लग गई थी

शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीकक्ष अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राज बिहार फेस-1 के पास ही एक घर में बच्चे कि तसकरी की जानकारी मिली थी। वही कनखल थाने की टीम ने मौके पर छापा मारा और बच्चे की मां मोनिका, नाना पिंटू को धर दबोचा।

बता दें पिंटू हिमाचल के ग्राम सूबखेडा पौंटा जिला सिरमौर निवासी है, इसके अलावा महादेव रानीपोखरी देहरादून निवासी है, महादेव की बहन हर्षी राजागार्डन गली नंबर तीन कनखल की रहने वाली है।

अपने बच्चे का सौदा कर रही मोनिका, नाना पिंटू, खरीदार महादेव और महादेव की बहन और बिचैलिया हर्षि इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read- Akshay Kumar के कदमों के नीचे भारत देख नेटिजन्स ने सुनाई खरी-खोटी

Haridwar : बेटे की चाह ने बनाया महादेव को अपराधी

आरोपी महादेव अपने वंश को आगे बढ़ाने कि चाह में इतना अंधा हो गया कि उसने बच्चा गोद लेने की बजाय बच्चे की खरीद- फराख्त का रास्ता ही चुन लिया।

इसमें महादेव के साथ उसकी बहन हर्षी भी शामिल थी, हालांकि महादेव को उसकी बहन हर्षी ने ही मोनिका से बच्चा खरीदने का सुझाव दिया था। पैसे की चाह ने बनाया मोनिका को अपराधी, आपको बता दें कि मोनिका ने अपने पिता पिंटू के साथ मिलकर अपने ही मासूम बच्चे का सौदा किया।

मोनिका के दो बेटे और एक बेटी है, उसके पति से तलाक हो चुका है। वह घरों मे झाड़ू पोछा कर अपना गुजर-बसर करती है। मोनिका अपने पिता और बच्चों के साथ रहती थी, तीसरे बच्चे को जन्म देने के बाद पैसों के लालच में उसे बेचना चाहती थी।

https://www.youtube.com/watch?v=e1Z5fDaB86E

You Might Also Like

Facebook Feed