देहरादून: दून विश्वविद्यालय के चीनी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स पर सवाल | Nation One
उत्तराखंड: एक छात्र ने दून विश्वविद्यालय के चीनी भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स पर सवाल खड़े किए हैं। छात्र का आरोप है कि विवि बिना अनुमति ही इस कोर्स का संचालन कर रहा है। वहीं विवि ने इस आरोप का खंडन करते हुए साफ किया है कि जल्द ही इस कोर्स का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
बता दें कि विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि यह सुझाव विवि के आरटीआई प्रथम अपीलीय अधिकारी प्रो. एचसी पुरोहित की ओर से विवि प्रशासन को दिया गया है। वहीं एमए इंडीग्रेटेड विदेशी भाषा पाठ्यक्रम विभाग के अंतर्गत संचालित एक वर्षीय चीनी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले एक छात्र की ओर से दायर आरटीआई में मांगी गई जानकारी के दौरान दी।
प्रभारी कुलसचिव डॉ. मंद्रवाल ने कहा कि ने गड़बड़ी की बात आधारहीन है। कोर्स का सिलेबस विवि की एडवाइजरी कमेटी में अनुमोदन को रखा जाएगा। एडवाइजरी कमेटी के अनुमोदन के बाद उसे अकादमिक काउंसिल की आगामी बैठक में अनुमोदन के लिए लाया जाएगा।
इसके बाद सिलेबस को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में अपलोड करने के साथ छात्रों को भी दिया जाएगा। ऐसे सभी सुझावों पर विवि के कुलपति से वार्ता कर कार्रवाई की जाएगी।