Dehradun : युवती ने पड़ोसी पर लगाया रेप के प्रयास का आरोप, विरोध करने पर दी धमकी | Nation One
Dehradun : पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में पड़ोसी युवक पर युवती ने घर में घुसकर रेप के प्रयास का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब युवती ने आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो उसने पीड़िता के साथ मारपीट और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ युवती को उठाने की धमकी दी है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 14 जुलाई की रात को वो अपने कमरे में सोने के लिए गई थी, तभी पड़ोस का युवक उसके कमरे में घुस आया. आरोप है कि युवक ने युवती की अश्लील वीडियो दिखाकर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया, लेकिन युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. साथ ही युवती के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए थे. युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो जैसे-तैसे वहां से भागकर दूसरे कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद आरोपी युवक पीड़िता के घर से चला गया. युवती की शिकायत के मुताबिक डर के मारे उसने ये बात किसी से नहीं बताई. इसी वजह से आरोपी हिम्मत और बढ़ गई.