Crime : बारात के लिए सड़क पर डाली मिट्टी तो दबंग बने हैवान, दलित के साथ मारपीट, मुंह में किया पेशाब | Nation One
Crime : बिहार के मुजफ्फरपुर के मनियारी के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां के दलित परिवार में एक युवती की शादी थी. जब रात के समय बारात आई तो कुछ दबंगों ने बारात का रास्ता रोका और झगड़ा किया. क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए दबंगों ने युवती के परिवार के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की. चाकू और पत्थर से हमला किया और सिर फोड़ दिया.
हैवानियत की सारी हदें लांघते हुए दबंगों ने परिवार के एक युवक के मुंह में भी पेशाब कर दिया. पिटाई करने वाले दबंग गांव के ही थे. पिटाई करने के बाद उन्हें वैसे ही उसी हालत में छोड़कर चले गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Crime : गांववालों को आग लगाने की धमकी
दबंगों ने जब ये हंगामा खड़ा किया और दलित परिवार के पति-पत्नी के साथ बदसलूकी करने लगे तो गांव के लोगों ने चाहा कि उन्हें बचाया जा सके, तब दबंगों ने सभी गांववालों को आग लगाकर जान से मारने की धमकी दी. मामले में पति-पत्नी ने मनियारी थाना में गांव के ही दबंग पिता पुत्र को नामजद करते हुए तीन अज्ञात हमलावर पर एफआईआर दर्ज कराई है.
पीड़ित ने बताया की मांझी टोला में देवेंद्र मांझी के बेटी की शादी थी. रास्ते में कीचड़ रहने के कारण गांववालों ने मिट्टी डाल दिया, ताकि बाराती नहीं गिरे. इसी से गुस्साए दबंगों ने पिटाई कर दिया. फिर चाकू निकालकर वार कर दिया. उतना से भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने मुंह में पेशाब कर दिया. पत्नी ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए.
Crime : चंदा इकट्ठा करवाकर मिट्टी डलवाया
बेटी की शादी के लिए दलित परिवार ने सड़क को सही कराने के लिए आस-पास से चंदा भी इकट्ठा करवाया. चंदा इक्कठा कर कीचड़ पर मिट्टी डलवा दिया. इसकी जानकारी मिलते ही वहां के दबंगों ने गाली-गलौज किया. फिर संजीत मांझी को विकाश मिश्र, उमाशंकर समेत पांच लोगो ने मिलकर पिटाई करते हुए चाकू से हमला कर दिया. जिससे संजीत मांझी जख्मी हो गया. फिर जमीन पर पटककर दबंगों ने मुंह में पेशाब कर दिया.
Crime : पीड़ित परिवार ने क्या कहा?
पीड़ित ने बताया की मांझी टोला में देवेंद्र मांझी के बेटी की शादी थी. रास्ते में कीचड़ रहने के कारण गांवालों ने मिट्टी डाल दिया, ताकि बाराती गिरे नहीं. इसी से आक्रोशित दबंगों ने पिटाई कर दी. फिर चाकू निकालकर वार कर दिया उतना से भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने मूंह में पेशाब कर दिया. पत्नी ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए.