Crime : मीठी-मीठी बातें और सेक्सी चैट, इंटरव्यू देने गई युवती के उड़े होश, ऑफिस में चल रहा था गंदा खेल | Nation One
Updated: 14 July 2024Author: Nation One NewsViews: 40
Crime : गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक गिरोह द्वारा युवतियों को नौकरी का झांसा देकर न्यूड सेक्स चैट करने पर मजबूर किया जा रहा था। एक महिला की शिकायत पर गंदे काम का पर्दाफाश हुआ।
Crime : फाइनेंस एडवाइजर की नौकरी लगवाने का दिया झांसा
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके पूछताछ कर रही है। एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसने जॉब के लिए अप्लाई किया है। 1 जुलाई को उसके पास एक कॉल आया। उससे फाइनेंस एडवाइजर की नौकरी के बारे में बताया गया।
Crime : आरोपियों ने महिला ने 25 हजार रुपये ऐंठे
4 जुलाई को महिला को इंटरव्यू के लिए आरोपी ने अपने ऑफिस बुलाया। नौकरी के लगवाने के नाम पर पीड़िता से 25 हजार रुपये लिए गए। वहां से राजेंद्र नगर सेक्टर-3 के एक घर में ले जाया गया। जहां महिला को बताया गया कि कैमरे के सामने नग्न होकर गंदी-गंदी बातें करना है। वहां पहले से एक कमरे में पांच से छह युवतियां न्यूड होकर चैट कर रही थीं।
Crime : भाग कर बचाई जान
पीड़िता ने काम नहीं करने पर एतराज जताया, तो वहां मौजूद एक महिला और दो युवकों ने तेजाब फेंकने की धमकी दी। साथ ही गाली गलौज करने लगे। महिला ने बड़ी मुश्किल से मौके से भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने शालीमार गार्डन पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत की। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि कुछ लोगों को अरेस्ट कर मामले में पूछताछ की जा रही है। गिरोह का मुख्या कौन है और इसका संचालन कब से हो रहा है। सबकी पड़ताल की जा रही है।
Also Read : Crime : नाबालिग लड़की ने बॉयफ्रेंड के किए 17 टुकड़े, सऊदी अरब से बुलाया था मिलने | Nation One