Crime : उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे से सामने आई यह घटना जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। एक पति अपनी पत्नी की मौत के बाद तीन दिन तक उसके शव के साथ उसी कमरे में रहा, और सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान घर के बाकी सदस्य भी उसी घर में मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा।
मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने बदबू आने की शिकायत की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का नज़ारा देख अधिकारियों के होश उड़ गए। महिला का शव बिस्तर पर पड़ा था और उसका पति वहीं पास में बैठा हुआ था—मानो कुछ हुआ ही न हो।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी, लेकिन शव को न तो हटाया गया और न ही अंतिम संस्कार की कोई तैयारी की गई थी। पूछताछ में पति ने कहा, “मैं उसे छोड़ नहीं सकता… वो मेरे साथ ही रहेगी…” उसके इस जवाब ने पुलिस को और भी हैरान कर दिया।
Crime : पति और घरवालों से पूछताछ शुरू
घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम और डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि महिला की मौत प्राकृतिक थी या इसके पीछे कोई और राज छुपा है।
सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इस पूरे समय घर के अन्य सदस्य भी वहीं मौजूद थे, लेकिन उन्होंने न तो किसी से कुछ कहा और न ही बाहर से कोई मदद ली। पड़ोसियों का कहना है कि “घर के लोग कुछ अजीब व्यवहार कर रहे थे, लेकिन हमें लगा कोई घरेलू मामला है।”
फिलहाल पुलिस ने पति और घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी है और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम को भी मामले में शामिल किया गया है। यह घटना केवल एक पारिवारिक त्रासदी नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक चुप्पी और संवेदनशीलता जैसे कई सवाल खड़े कर रही है।
Also Read : Crime : लखनऊ में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, बेटे ने मां और 4 बहनों को काट डाला | Nation One