Bharat Band: किसानों ने की 26 मार्च को ‘देशबंदी’ की तैयारी, व्यापारियों और स्कूल संचालकों का मिला साथ
दिल्ली की सीमाओं पर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का आंदोलन जारी है. 26 मार्च को देशव्यापी बंद की तैयारी किसान संगठनों ने कर ली है.
इस बंद में किसानों को व्यापारी संगठनों, ट्रेड यूनियनों, ट्रक यूनियनों, बस यूनियनों और रेलवे यूनियनों का भी समर्थन मिलेगा. किसान नेताओं ने स्थानीय लोगों से बंद के दौरान होने वाली परेशानी के लिए माफी मांगते हुए सहयोग करने की अपील भी की है.
बता दें कि भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. किसान संगठनों ने इसके अलावा इस बार काली होली मनाने का फैसला लिया है. किसान मोर्चा की हुई बैठक में फैसला लिया गया, कि इस दिन सभी टॉल प्लाजा को पूर्ण रुप से बंद रखा जाएगा.
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार की अन्य वस्तुओं को गांवो से शहर में नहीं भेजा जाएगा. यातायात पूर्ण रुप से बंद रहेगा. बंद को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारी संगठनों, जन संगठनों, स्कूल संचालकों के अलावा अन्य संगठनों से अनुरोध किया गया है कि बंद को कामयाब करनें में पूर्ण सहयोग करें.
व्यापारियों समेत तमाम यूनियन दे रहे समर्थन
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन और भारतीय किसान यूनियन (युवा) अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि 26 मार्च का भारत बंद पूरी तरह सफल होगा. इस बंद में किसानों के अलावा व्यापारी संगठनों, ट्रेड यूनियनों, ट्रक यूनियनों, बस यूनियनों और रेलवे यूनियनों का भी समर्थन प्राप्त है.