Bangladesh violence – संत देवकीनंदन बोले- बांगलादेशी हिंदुओं को भारत आने की छूट दे सरकार | Nation One
Bangladesh violence –बांगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आजकल सुर्खियों में है। आगरा के बाह में बटेश्वर महादेव के दर्शन करने को दौरान कथावाचक देवकी नंदन बांगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर खुल कर बोले। उनहोने कहा कि कश्मिर और पाकिस्तान के बाद अब बांगलादेश में भी हिंदुओ पर अत्याचार हो रहा है।
उन्होनो ने कहा कि इस बांगलेदेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सनातनी चुप हैं उन्होने बिना किसी का नाम लिए कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले नेता बांगलादेशी हिंदुओं को बचाने के लिए आवाज क्यो नही उठा रहे? देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार बांगलादेश में हिंदुओं को नही बचा सकती तो उनको भारत आने की छूट दी जाएं और बांगलादेशियों को बाहर निकाला जाएं।
बांगलादेश में बेटी से हुई दरींदगी का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि बहन,बेटियों को बचाने के लिए ,देश को बचाने के लिए सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए।
Bangladesh violence – बांग्लादेश में अलग हिंदू देश- देवकीनंदन ठाकुर
बांग्लादेश में अलग हिंदू बांग्लादेश बनाने की मांग देवकीनंदन ठाकुर ने की है और कहा कि बांग्लादेश से हिंदू पलायन रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से हिंदू हटेंगे नहीं, बल्कि वहीं पर एक अलग हिंदू बांग्लादेश बनना चाहिए।
देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेश को चेतावनी दी कि यदि वो हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं करेंगे तो भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को भी चैन से नहीं रहने देंगे। देवकीनंदन ठाकुर ने ANI से बात करते हुए कहा कि अब हिंदू जाग चुका है और जिस दिन बांग्लादेश के खिलाफ उठ खड़ा होगा उस दिन बांग्लादेश को कहीं जगह नहीं मिलेगी।
Also Read : UP News : CM योगी के आदेश पर एक्शन, 94 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर | Nation One