UP News : CM योगी के आदेश पर एक्शन, 94 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर | Nation One

cm yogi adityanath

UP News : क्षमता से अधिक आवाज और बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर्स को हटाने का अभियान वाराणसी में तेजी से चल रहा है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 24 घंटे में 94 धार्मिक स्थलों से अनाधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इसके साथ ही 17 डीजे जब्त किए गए हैं. बताया गया है कि आने वाले समय में यह अभियान और तेजी से चलाया जाएगा. पुलिस को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं.

दरअसल, वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित हो रहे लाउडस्पीकर और डीजे पर बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. इसे लेकर काशी पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में अवैध रूप से संचालित डीजे और लाउडस्पीकर्स पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल का कहना है कि कमिश्नरेट वाराणसी में अनाधिकृत लाउडस्पीकर और डीजे के खिलाफ अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि अभी यह अभियान चलता रहेगा. इस अभियान के तहत 8 दिसंबर तक 94 लाउडस्पीकर्स हटा दिए गए हैं. पुलिस टीम को इसे लेकर अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मानक से ज्यादा ध्वनि से संचालित होने वाले लाउडस्पीकरों को तत्काल हटाया जाएगा. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read : News : एक ही सांप ने 11 बार डसा, 19 साल की युवती के दावे से मचा हड़कंप | Nation One