पति से करवा चैथ पर मांगी साड़ी, नहीं मिली साड़ी तो की आत्महत्या
पत्नी करवाचैथ का वृत रखने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। पति से नई साड़ी दिलवाने के लिए कहा पति ने मना कर दिया जिससे दुखी होकर विवाहिता ने खुद फांसी गाकर आत्महत्या कर ली
विस्तार
पूरी घटना मैनपुरी के बेवर ग्राम सभापुर की बताई जा रही है जहां एक विवाहिता ने करवाचैथ पर पहनने के लिए पति से साड़ी मांगी थी लेकिन जब पति द्वारा साड़ी नहीं दिलवाई गई तो आहत
होकर पत्नी ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
परिजनों को जब जानकरी मिली तो घर में चारों तरफ कोहराम मच गया। बताते चलें की कुसुमलता पुत्री वीरेंद्र मलगांव थाना कानपुर देहात की शादी साल 2021 में बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सभापुर निवासी ओमेंद्र पुत्र हरिओम के साथ हुई थी।
वहीं परिजनों का कहना है कि मृतका कुसुमलता करवाचैथ की शाॅपिंग के लिए अपने पति के साथ बाज़ार गई थी जहां उसने अपने पति से उसे साड़ी दिलवाने की मांग की लेकिन पति ने मना कर दिया जिस बात पर बाज़ार में ही दोनों पति पत्नी की कहासुनी हो गई लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि सिर्फ एक साड़ी ना दिलाने की वजह से कुसुमलता आत्महत्या जैसे क्राईम को का डालेगी।
मृतका के घरवालों ने करवाया मामला दर्ज
घटना के बाद थाने पहंुचे मृतका के भाई अवधेश उर्फ कल्लू ने अपनी बहन के ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति ओमेंद्र, सास, ससुर, नन्द रजनी, देवर आशीष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि शव का पोस्मार्टम कराया गया है। पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।