Amarnath Yatra से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, पढ़ें | Nation One
Amarnath Yatra : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक हो रही है। जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों एक के बाद एक हुए तीन हमलों के बाद यह बैठक अहम मानी जा रही है। साथ ही 29 जून से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने जा रही है।
Amarnath Yatra : 29 जून से यात्रा शुरू
बैठक के बाद आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने के लिए व्यापक दिशा निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं। केंद्र शासित प्रदेश में गृह मंत्री 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे।
Amarnath Yatra : बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख-नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मौजूद हैं।
Also Read : News : अब साल में 2 बार होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, स्टूडेंट्स की राह होगी आसान | Nation One
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन, फिर रोकी गई Amarnath Yatra | Nation One
कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में पर्यटन उद्योग पर गम्भीर प्रभाव पड़ा है : जावलकर | Nation One
Weather Update : उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट | Nation One
खराब मौसम की वजह से Amarnath Yatra पर रोक, अब तक 85 हजार भक्त कर चुके दर्शन | Nation One