देहरादून: घर बैठे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। बता दें कि सेवायोजन कार्यालय की ओर से 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी युवाओं को रोजगार मिल सकता है। टीएनएस टेलीकॉम नेटवर्क सोल्यूशन के सहयोग से सुबह 10 बजे रोजगार मेला शुरू हो जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कि रोजगार मेले में कंपनी के लिए युवक-युवतियों की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें: इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं बाहुबली प्रभास, “कॉफी विद करण” में किया खुलासा,
ये प्रमाणपत्र लाने होंगे साथ..
मेले में वही बेरोजगार युवक-युवती शामिल हो सकेंगे, जो इंजीनियरिंग स्नातक होंगे और उनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच होगी। बीटेक सिविल और मेकैनिकल को छोड़कर बाकी सभी तकनीकी शाखाओं के लिए चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब चारधाम समेत इन धार्मिक स्थलों की भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगें बुजुर्ग…
चयनित युवाओें को कंपनी की ओर से 50 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी बुधवार तक किसी भी कार्यदिवस में अपना नाम मॉडल कॅरियर सेंटर और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाणपत्रों के साथ उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, परिचयपत्र लाना होगा।