15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन.के. सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात
रायपुर: 15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन.के. सिंह ने आज यहां, नवा रायपुर, अटल नगर मंत्रालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य शासन के मंत्री सर्व ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेम साय सिंह, डॉ. शिवडहरिया,अनिला भेंड़िया, उमेश पटेल, अमरजीत सिंह भगत, आयोग के सदस्यगण सर्व अजय नारायण झा, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी , रमेश चंद, सचिव अरविंद मेहता सहित प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वित्त आयोग छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय दौरे पर है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोग को छत्तीसगढ़ की विशेषताओं एवं परिस्थितियों की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौके पर मौत, घर में पसरा मातम