उत्तराखंड में आएंगी 1.40 लाख डोज, जिलों को किया जाएगा वितरण | Nation One
उत्तराखंड में दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए तैयारी तेज हो गई है। पोर्टल पर दो फरवरी 2021 तक 64,359 लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है।
दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए बुधवार की शाम तक एक लाख 40 हजार खुराक पहुंच जाएंगी।
स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण अभियान फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य शासन ने दिया है।
दूसरे चरण में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों का टीकाकरण शुरू होगा।