मुंबई के पूर्व U-16 फुटबॉलर की मौत, पेड़ से लटकी मिली बॉडी!
मुंबई अंडर-16 टीम के पूर्व फुटबॉलर सागर सोरती का शव पिछले सप्ताह पालघर के मेंढावन खिंड जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। इस दुखद घटना ने खेल जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर को सागर सोरती घर से यह कहकर निकले थे कि उन्हें पुणे में फुटबॉल मैच खेलना है। दो दिनों तक संपर्क न होने पर परिवार चिंतित हो गया। 17 नवंबर को पुलिस ने पालघर के जंगल में उनका शव बरामद किया और मोबाइल फोन के आधार पर पहचान की।
कसा पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। सागर के शव को जेजे अस्पताल भेजा गया है, जिससे मौत का वास्तविक कारण पता लग सके।
परिवार ने बताया कि सागर पिछले कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। हालांकि उनकी परेशानी की वजह सार्वजनिक नहीं की गई है। स्थिति गंभीर तब महसूस हुई जब उन्होंने अपने छोटे भाई की शादी के लिए नए कपड़े तक सिलवाने से मना कर दिया। जहां परिवार में उत्सव का माहौल होना था, वहीं यह घटना एक गहरा सदमा बनकर उभरी।
गौरतलब है कि इसी वर्ष सितंबर में 20 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ खान भी मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। reportedly वे छह महीने पुरानी पैर की चोट से होने वाले लगातार दर्द के कारण मानसिक तनाव झेल रहे थे, और इसे भी संदिग्ध आत्महत्या माना गया था।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











