विनेश फोगाट की दमदार वापसी, संन्यास से लिया यू टर्न, 2028 ओलंपिक में आएंगी नजर!
भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने संन्यास का एलान वापस ले लिया है। इस साल अगस्त में उन्होंने कुश्ती से दूरी बनाकर राजनीति में कदम रखा था, लेकिन अब वह दोबारा मैट पर लौटने के लिए तैयार हैं। विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया कि उनका अगला लक्ष्य 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक है।
विनेश ने अपने पोस्ट में लिखा कि लोग उनसे अक्सर पूछते थे कि क्या पेरिस ओलंपिक उनका आखिरी मुकाबला था, लेकिन वे खुद भी इस सवाल का जवाब लंबे समय तक नहीं जानती थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें खेल, दबाव, उम्मीदों और अपने ही सपनों से थोड़ा दूर जाने की जरूरत थी।
इस दौरान उन्होंने पहली बार सुकून महसूस किया और अपने जीवन के उतार-चढ़ाव को समझने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि उन्हें कुश्ती अब भी उतनी ही प्रिय है और अंदर की प्रतिस्पर्धा की भावना अब भी वैसी ही है।
उन्होंने आगे लिखा कि शांति के उन पलों में उन्हें एहसास हुआ कि उनके भीतर की ‘आग’ कभी बुझी ही नहीं थी, बस थकान के नीचे दब गई थी। अनुशासन, दिनचर्या और लड़ाई उनके स्वभाव का हिस्सा हैं और उनसे दूर जाना आसान नहीं था। इसी भावना के साथ वे LA28 के लिए दोबारा कदम बढ़ा रही हैं। इस बार उनका बेटा भी इस सफर में उनका हौसला बढ़ाएगा, जिसे वे अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताती हैं।
पेरिस ओलंपिक उनके लिए बेहद दर्दनाक रहा था। महिलाओं की 50 किलो कैटेगरी में फाइनल में जगह बनाने के बाद, मुकाबले से कुछ घंटे पहले उन्हें ओवरवेट होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसके चलते वह पक्का मेडल जीतने का मौका गंवा बैठीं। इससे पहले वे रियो और टोक्यो ओलंपिक में भी उतरी थीं, लेकिन पदक हासिल नहीं कर सकी थीं। अब वे एक बार फिर अपने सपने को पूरा करने के इरादे से लौट रही हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











