वेब स्टोरी

IPL 2026 : मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, मैक्सवेल सहित 5 खिलाड़ी रिलीज़!

IPL 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले ही पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में बदलाव करना शुरू कर दिया है। टीम की फ्रैंचाइज़ी ने टीम से ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे। जिसके चलते अब ये खिलाड़ी एक बार फिर नीलामी के लिए उतरेंगे।

जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब किंग्स ने अपने टीम से 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनमें से 3 विदेशी खिलाड़ी है। वहीं बाहर किए गए खिलाड़ियों की सूची में सबसे चौंकाने वा नाम ऑस्ट्रेलिया के तूफानी स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का है। मैक्सवेल को टीम ने पिछली बार महज 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन गेम में उनके प्रदर्शन के आधार पर फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं मैक्सवेल के साथ जोश इंग्लैंड और आरोन हार्डी को भी रिलीज किया है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और स्पिनर प्रवीण दुबे को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।

रिटेन किए गए मुख्य खिलाड़ी

वहीं बता दे कि पंजाब किंग्स ने अपने मज़बूत कोर ग्रुप को बरकरार रखा है। टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। रिटेन किए गए मुख्य खिलाड़ियों में नेहाल बढेरा, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, हरनूर पन्नू और मुशीर खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

ऑलराउंडर में टीम ने मार्कस स्टोइनिस, मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह ओमरजई और मिचेल ओवन को बनाए रखा है। गेंदबाज़ी की कमान अर्शदीप सिंह, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, और अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल तथा हरप्रीत बरार के हाथों में रहेगी।

खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बावजूद, पंजाब किंग्स के बटुए में ऑक्शन के लिए एक सीमित राशि ही बची है। टीम के पास अभी ₹11.5 करोड़ रुपये बचे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पंजाब किंग्स ऑक्शन से केवल 4 खिलाड़ी ही खरीद पाएगी, क्योंकि टीम में अब उतने ही स्लॉट खाली हैं।

यह भी साफ कर दिया गया है कि पंजाब किंग्स ने नए सीज़न से पहले किसी भी खिलाड़ी को ट्रेड नहीं किया है। सीमित बजट और कम स्लॉट के साथ, टीम को अब ऑक्शन में बेहद सोच-समझकर कदम उठाना होगा ताकि वह अपनी कमज़ोरियों को दूर कर एक चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम तैयार कर सके।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed