वॉर्म-अप करते समय 17 वर्षीय नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी की पोल गिरने से दर्दनाक मौत
हरियाणा के रोहतक में एक राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी की प्रैक्टिस के दौरान दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है। खेल मैदान में अभ्यास कर रहे 17 वर्षीय हार्दिक की जान उसी समय चली गई। इस हादसे का वीडियो मैदान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
जानकारी के मुताबिक हार्दिक बास्केटबॉल कोर्ट में लगे पोल पर लटककर वॉर्म-अप कर रहा था। पहली बार लटकने पर कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन दूसरी बार पोल अचानक टूटकर सीधा उसकी छाती पर जा गिरा। आसपास मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन पोल का वजन बहुत अधिक होने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हार्दिक अभ्यास के दौरान काफी सक्रिय था और रूटीन वॉर्म-अप कर रहा था। जैसे ही वह दोबारा पुल-अप करने की कोशिश करता है, पोल जड़ से उखड़कर गिर जाता है। घटना की सूचना मिलने के बाद लाखन माजरा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग जब्त कर ली है और बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव के युवाओं द्वारा बनाई गई इस बास्केटबॉल ग्राउंड पर पिछले कई वर्षों से खिलाड़ी अभ्यास करते आ रहे हैं। यहां की खेल सुविधाओं में सीसीटीवी कैमरे भी खिलाड़ियों ने ही लगवाए थे। ग्रामीणों के अनुसार हार्दिक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी था और हाल ही में इंडिया टीम के कैंप से लौटकर आगे की तैयारियों में जुटा था। उसका छोटा भाई भी बास्केटबॉल में अच्छा प्रदर्शन करता है।
हार्दिक के पिता संदीप राठी ने अपने दोनों बेटों को प्रशिक्षण के लिए इस ग्राउंड में कोच के पास छोड़ा हुआ था। उन्हें उम्मीद थी कि बड़ा बेटा देश के लिए मेडल लेकर लौटेगा, लेकिन यह दुर्घटना हो गई। बताया गया कि अन्य खिलाड़ी भी रोजाना इसी पोल पर अभ्यास करते थे, लेकिन आज यह हादसा हो गया।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि राज्य में खेल सुविधाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की लापरवाही का संकेत है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











