WhatsApp और Truecaller ने मिलाया हाथ, अब खत्म होगा फर्जी कॉल्स का सिलसिला | Nation One
WhatsApp बहुत जल्द फेक कॉल की पहचान करने के लिए Truecaller को अपने फीचर में जोड़ेगा। इसके लिए वॉट्सऐप ने ट्रूकॉलर के साथ साझेदारी की है।
यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को वीडियो और ऑडियो कॉल दोनों के लिए उपलब्ध होगा। अभी तक यह फीचर टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर वाली कॉल के लिए उपलब्ध था।
WhatsApp : फर्जी इंटरनेट कॉल आने की शिकायत
लेकिन पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल नंबर से फर्जी इंटरनेट कॉल आने की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में वॉट्सऐप से ट्रूकॉलर से साझेदारी की है।
इंटरनेट से आने वाली फर्जी और स्पैम कॉल्स से बचाएगा। अभी तक यह फीचर टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर वाली कॉल के लिए उपलब्ध था।
लेकिन पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशन नंबर से फर्जी इंटरनेट कॉल आने की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में वॉट्सऐप से ट्रूकॉलर से साझेदारी की है ताकि यूजर्स फर्जी कॉल्स से बच सकें।
WhatsApp : इस महीने रोलआउट होगा फीचर
ट्रूकॉलर के चीफ एक्जीक्यूटिव एलन ममेदी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल यह सुविधा अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है।
लेकिन मई महीने के अंत में ग्लोबली रोलआउट कर दिया जाएगा। बहरहाल कंपनी ने इस फीचर को लेकर अभी तक कोई डेडलाइन नहीं दी है।
WhatsApp : फर्जी कॉल्स बनी मुसीबत
आपको बता दें कि WhatsApp से फ्रॉड कॉल के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। यह न सिर्फ भारत में हो रहा है बल्कि दुनियाभर में WhatsApp यूजर्स फर्जी कॉल मुसीबत बनी हुई है।
वहीं पिछले एक महीने में इंटरनेशनल नंबर से स्पैम, फ्रॉड कॉल की संख्या में इजाफा देखने को मिला है Truecaller की 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर यूजर्स को प्रतिमाह औसतन 17 स्पैम कॉल आते हैं।
Also Read : Whatsapp : 50 करोड़ व्हाट्सऐप यूजर्स का डेटा लीक, ऑनलाइन बेच रहा एक हैकर | Nation One