Layoff : Facebook में फिर छंटनी का दौर, 10,000 कर्मचारियों को धोना पड़ सकता नौकरी से हाथ | Nation One
Layoff : देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से लागातर छंटनी की खबरें सामने आती रही हैं। इन्हीं में कई सोशल मीडिया का संचालन करने वाली ‘मेटा’ का नाम भी शुमार हैं। Meta से पिछले साल से ही अब तक कई बार बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है।
वहीं, अब एक बार फिर यह खबर सामने आई है कि, Meta के स्वामित्व वाली कंपनी ‘फेसबुक’ में एक बार फिर सबसे बड़ी छंटनी होने जा रही है। हालांकि, पिछले दिनों यह खबर भी आई थी कि, Meta इस हफ्ते हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है।
Layoff : Facebook में होने जा रही छंटनी
दरअसल, मार्क जुकेरबर्ग की और दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट का संचालन करने वाली कंपनी ‘मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स, इंक.’ में एक बाद फिर छंटनी का दौर देखने को मिलेगा। सामने आई एक रिपोर्ट का कहना तो यह भी है कि, Facebook कंपनी से लगभग 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है।
खबर तो यह भी सामने आई है कि, आने वाले दिनों में Meta अपनी कंपनी से 5000 ओपेन जॉब के प्लान को भी खत्म कर चुकी है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि, अब कंपनी 5000 कर्मचरियों की जो भारती करने वाली थी, वह अब नहीं करेगी।
Layoff : छंटनी पर सामने आई रिपोर्ट
बाटते चलें, सामने आई रिपोर्ट में कई बातें कही गई हैं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि, Meta अपने संचालन वाले प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram पर डिजिटल कलेक्टिबल्स के साथ अपना काम बंद करने की योजना बना रहा है।
इसके अलावा ‘द वर्ज’ की एक और रिपोर्ट की मानें तो उसमे कहा गया है कि, ‘Meta Instagram पर एनएफटी बनाने और बेचने के अपने परीक्षणों को रोक देगा। उपयोगकर्ताओं की Facebook और Instagram पर एनएफटी शेयर करने की क्षमता भी बंद कर दी जाएगी।
इस मामले में जानकारी देते हुए मेटा कॉमर्स और फिनटेक लीड, स्टीफन कास्रियल ने बताया है कि, ‘कंपनी “क्रिएटर्स, लोगों और व्यवसायों का समर्थन करने के अन्य तरीकों” पर ध्यान केंद्रित करेगी ।Meta उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा जहां यह बड़े पैमाने पर प्रभाव डाल सकता है, जिसमें रीलों पर संदेश और मुद्रीकरण और मेटापे में सुधार शामिल है।’
Also Read : Meta Layoff : फिर से बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रहा है मेटा, कंपनी ने बनाया प्लान | Nation One