वेब स्टोरी

Weather : झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट | Nation One

Weather : अप्रैल माह की शुरुआत से ही मौसम विभाग की ओर से लगातार भारी गर्मी की चेतावनी जारी की जा रही है, लेकिन झुलसाती गर्मी के बीच अब राहत वाली खबर भी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश व बर्फबारी के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है।

IMD के मुताबिक, 13 से 14 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी- तूफान के ओलावृष्टि भी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

Weather : बिहार में बारिश व आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिले में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। राज्य में कुछ स्थानों पर आज भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 से 13 अप्रैल के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Weather : इन राज्यों में हो सकती है बर्फबारी

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने संभावना जताई है कि 13 और 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने 11-13 अप्रैल के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। 11-15 अप्रैल तक दक्षिणी राज्यों तेलंगाना, केरल, माहे, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश-यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग हल्की से मध्यम वर्षा, गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Also Read : NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख से भी अधिक लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, बोले- CM नीतीश | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed