![Uttarpradesh : शाररिक संबंध के दौरान मर्डर! ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने शख्स की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2025/02/o29as4io_up-murder_625x300_03_February_25.webp)
Uttarpradesh : शाररिक संबंध के दौरान मर्डर! ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने शख्स की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Uttarpradesh – उत्तरप्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 32 वर्षिएं महिला ने ब्लैकमेल से तंग आ कर एक शक्स की हत्या कर दी। पूछताछ में महिला ने बताया कि एक इकबाल नाम का शक्स महिला को यौन संबंध बनाने को ब्लैकमेल करता था और उसकी इस हरकत से बचने का महिला के पास और कोई रास्ता नही था।
Uttarpradesh – जरी जरदोजी कारीगर था मृतक
मृतक इकबाल जरी जरदोजी कारीगर था और अक्सर काम के सीलसीले में गांव के घरों में जाता रहता था इसी दौरान उसकी पहचान महिला से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी. दोनों ने फोन नंबर भी एक्सचेंज कर लिए थे, जिसके बाद वे अक्सर फोन पर बात करने लगे थे। महिला के मुताबिक, एक दिन इकबाल ने उसे अपने घर बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जब महिला ने इसका विरोध करते हुए अपने पिता को बताने की धमकी दी, तो इकबाल ने उसे डराया कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग्स हैं और अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा।
Uttarpradesh – महिला का पुलिस को दिया बयान
पुलिस के सामने दिए गए बयान में महिला ने कहा, “मेरे छोटे बच्चे हैं, इसलिए मैंने इकबाल की हरकतें सहन कीं. उसने कई बार मुझे ब्लैकमेल करके जबरन संबंध बनाए. मैं इस सबसे तंग आ चुकी थी. बुधवार को इकबाल अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर आया था. उसी दिन मैंने उससे फोन पर बात की और मिलने के लिए बुलाया.”
Uttarpradesh – पति को बेहोश करने के लिए दी थी नींद की गोलियां
महिला के मुताबिक, इकबाल ने उसे पति को बेहोश करने के लिए नींद की दो गोलियां दी थीं. उसने बताया, “रात करीब 8 बजे मैंने अपने पति को चाय में गोलियां मिलाकर दे दीं. वह फोन देखते-देखते सो गए. फिर रात करीब 11:40 बजे इकबाल ने मुझे फोन कर बुलाया, क्योंकि वह घर पर अकेला था.”
Uttarpradesh – ब्लैकमेलिंग से तंग आकर हत्या का लिया फैसला
महिला ने पुलिस को बताया कि वह इकबाल की लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान थी. उसने कहा, “घर से निकलते वक्त मैंने सोच लिया था कि या तो मैं उसे खत्म कर दूंगी या फिर खुद मर जाऊंगी. जब हम बातचीत कर रहे थे, तभी वह जबरदस्ती करीब आने लगा. मैंने उसके हाथ पकड़ लिए और उसकी छाती पर बैठकर एक हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया और दूसरे हाथ से उसका गला दबा दिया. जब मुझे यकीन हो गया कि वह मर चुका है, तो मैंने उसका शव सीढ़ियों के पास घसीट दिया और वापस अपने घर लौट आई. मैं इकबाल से बहुत नाराज थी और मेरे पास अपने परिवार को बचाने का कोई और रास्ता नहीं था.”
Uttarpradesh – पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
इकबाल का शव उसके घर के पास मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट – आस्था पूरी