
UttarKashi: 10 अप्रैल तक उत्तरकाशी में बंद रहेंगी ये दुकाने,जाने वजह | Nation One
UttarKashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नगरपालिका क्षेत्र में 10 अप्रैल तक मीट की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट द्वारा आदेश जारी किए हैं।
जैसे की हम जानते है कि 02 अप्रैल से 10 अप्रैल तक नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हो रहा है। इस दिनों भक्तगण देवी के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना करते हैं। और काफी भक्ति की जाती है।
गौरतलब है ऐसे मे मीट की बिक्री से लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ा इसलिए जिला प्रशासन द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
UttarKashi: नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट द्वारा जारी हुआ आदेश
बता दें कि नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह आदेश 2 अप्रैल से दस अप्रैल तक लागू रहेगा। नियमों का पालन नहीं करने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह हिन्दू संगठनों द्वारा नवरात्रि के दौरान उत्तरकाशी में मीट की दुकानें बंद करने लिए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखा था।
जिसके बाद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाड़ाहाट द्वारा दुकानों को बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया गया। जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को भेजी गई।
इसे भी पढ़े – Pithoragarh: फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी | Nation One
जिसे ध्यान मे रखते हुए आदेश जारी हुआ है। देखा जाए तो यह निर्णय सही लिया गया है क्यो कि यह 9 दिन भगवान को पूजा जाता है।
नवरात्र के दौरान शहर में संचालित सभी मीट-मांस की दुकानों को आगामी 9 दिनों के लिए बंद कराए जाने के निर्देश दिए गए है।