Uttarakhand Weather: देहरादून में 7 घंटे की झमाझम बारिश, सड़कों पर सैलाब, ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी | Nation One
उत्तराखंड के देहरादून में आज अधिकतर इलाकों में मौसम खराब है। बुधवार की सुबह देहरादून में तड़के बारिश हुई जिसकी वजह से काफी हालात बिगड़ गए है। सड़कों पर सैलाब आ गया और लोगों के घरों में ही नहीं बल्कि मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर भी घुस गए । इसी बीच सहस्रधारा में जलभराव की सूचना मिली। सहस्त्रधारा रोड एकता विहार स्थित बेरोजगार फार्मासिस्ट एलोपैथिक महासंघ का टेंट बह गया। इस बीच चार-पांच प्रशिक्षित फार्मासिस्ट को करंट लग गया। जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 26 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। हालात ये हो गए है SDRF को रस्सी का सहारा लेकर लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा।
भारी बारिश की वजह से नदियो का जल उफान में हैं। बतादें कि आईटी पार्क जैसे पॉश इलाके में भी सड़कों पर नदियां बहने लगीं औऱ गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया।
संतला देवी में दो बार फटा बादल
देहरादून के संतला देवी मंदिर के पास दो बार बादल फटने से हालात और बेकाबू हो गए। कई घरों के तो परखच्चे तक उड़ गए। हालांकि, गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
बीन नदी का बढ़ा जलस्तर
बारिश के कारण नदियों का काफी जलस्तर बढ़ चुका है। गंगा और सहायक नदियां बीन, चंद्रभागा, सोंग और हेंवल नदी उफान पर आ गई है। नदियों के किनारे बसी बस्तियां खतरे की जद में आ गई है। शासन की ओर से अलर्ट जारी हो चुका है। लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है।
बदरीनाथ हाईवे किया गया बंद
तेज बारिश होने की वजह से हाईवे पर कई जगह मलबा आया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग तोता घाटी और कौड़ियाला में मलबा आने से बीती रात से बंद है।
मलारी हाईवे 12वें दिन भी बंद
भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे 12वें दिन भी सुचारू नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि हाईवे पर टनों मलबा और बोल्डर जमा है। मौसम खराब होने के कारण नीती घाटी में हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। जिस वजह से स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवान भी जान जोखिम में डालकर पैदल रास्ते पर आवाजाही कर रहे हैं।
वीरभट्टी पर भी यातायात सुचारू
वीरभट्टी पर बुधवार को यातायात सुचारू हो गया है। अब मार्ग खुलने के बाद फंसे हुए वाहनों को भेजा जा रहा है। मलबा आने से यातायात ठप हो गया था। इस कारण पहाड़ की ओर जा रहे बड़े वाहन रास्ते में ही फंस गए थे औऱ वाहन चालकों को नैनीताल-भवाली, भीमताल-रानीबाग मार्ग से भेजा जा रहा था। वहीं दूसरी और उत्तरकाशी में बादल छाए हैं। बारिश होने की संभावना बन रही है। गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू है।