Uttarakhand eFIR: अब Online दर्ज करा सकेंगे FIR,नहीं कांटने पड़ेंगे थाने के चक्कर, जानिए कैसे ? | Nation One

ONLINE fir

Uttarakhand eFIR: उत्तराखंड की जनता के लिए गुड न्यूज सामने आई है। बता दें कि अब आप घर बैठे FIR दर्ज करा सकते हैं। जी हां राज्य में सरकार ने आम जनता की सुविधा और ऑनलाईन रिपोर्टिंग को और ज्यादा सहज बनाने के लिए ई-एफआईआर यानी ऑनलाइन FIR दर्ज कराने की नई सुविधा उपल्बध कराई है।

इसका मतलब अब आपको प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। ऑनलाईन रिपोर्टिंग की ओर प्रशासन ने एक अच्छा कदम उठाया है।

Also Read: Dehradun: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की मालदेवता में डूबने से मौत | Nation One

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा शुरू की गयी ई-एफआईआर सुविधा और “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” का मुख्यमंत्री ने विधिवत उदघाटन किया हैं।

सीएम धामी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल मंत्र के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस ने ये पहल की है। “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” इस एप्प के जरिए आप सभी ऑनलाइन सुविधा की जानकारी ले सकेंगे।

Uttarakhand eFIR: ये सब होगा उत्तराखंड एप में शामिल

  • गौरा शाक्ति यानी (महिलाओं की सुरक्षा के लिए एप)
  • ट्रैफिक आई यानी (यातायात नियमों के उल्लघंन की जानकारी के लिए बनाया गया एप)
  • पब्लिक आई (नियमों के उल्लंघन और अपराध से सम्बन्धित जानकारी के लिए बनाया गया एप)
  • मेरी यात्रा (उत्तराखण्ड चार धाम और पर्यटन से सम्बन्धित जानकारी के लिए बनाया गया एप)
  • लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड यानी (नशे से बचाव और उससे सम्बंधित जानकारी के लिए बनाया गया एप)

अब इन सभी एप्प की सुविधाएं एक ही जगह ‘उत्तराखण्ड पुलिस एप्प’ पर मिलेंगी। उत्तराखण्ड पुलिस एप्प में इमेरजेन्सी नम्बर 112 और साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने के लिए साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 को भी जोडा गया है।