देहरादून
आधार कार्ड बनाने के लिए वर्तमान पंजीकरण केंद्रों को सरकारी परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। चयनित नोडल स्कूलों में स्थाई पंजीकरण केंद्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कुल बैंक शाखाओं की 10 प्रतिशत शाखाओं में (लगभग 225) स्थाई पंजीकरण केंद्र स्थापित होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आधार कार्ड के उपयोग पर विचार किया जा रहा है।
मुख्य सचिव एस.रामास्वामी सोमवार को सचिवालय में उप महानिदेशक, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉर्टी ऑफ इंडिया, भारत सरकार राजेश कुमार सिंह के साथ आधार के पंजीकरण, सीडिंग, अपग्रेडेशन और भावी योजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि 97.56 प्रतिशत आधार पंजीकरण करने में उत्तराखंड राज्य अग्रणी है। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण एक वर्ष में 20 प्रतिशत से बढ़कर 70 प्रतिशत हो गया है। 18 वर्ष और अधिक आयु का पंजीकरण 109.43 प्रतिशत हो गया है। जहां पर कनेक्टिविटी नहीं है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में रजिस्ट्रारवार 249 सक्रिय पंजीकरण स्टेशन हैं।
प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, अपर सचिव विम्मी सचदेवा, निदेशक अमित सिन्हा, अपर सचिव समाज कल्याण मनोज चंद्रन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।