News : भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, PNB घोटाले में है मुख्य आरोपी!
News : भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, जो साल 2018 से फरार चल रहा था, उसे आखिरकार बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है, जिसमें वो अपने भांजे नीरव मोदी के साथ शामिल था। चोकसी लंबे समय से कैरिबियन देश एंटीगुआ में नागरिकता लेकर छिपा हुआ था, लेकिन हाल ही में उसकी लोकेशन ट्रेस होने के बाद इंटरपोल की मदद से बेल्जियम में पकड़ा गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीमें पहले ही उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी के कई मामलों में कार्रवाई कर चुकी हैं। अब तक उसकी 2,500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जिसमें मुंबई के आलीशान फ्लैट्स, फैक्ट्री और ऑफिस शामिल हैं।