UP News : कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सीएम योगी ने बढ़ाया DA!
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जिससे सरकारी महकमों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह फैसला सातवें वेतन आयोग के तहत लिया गया है, और इसका लाभ प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनर्स को मिलेगा। बढ़ा हुआ DA पिछली तिथि से लागू किया जाएगा और इसका एरियर भी कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। इससे लाखों कर्मचारियों के वेतन में सीधी बढ़ोतरी होगी, वहीं पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा। त्योहारों से पहले आई इस खुशखबरी को कर्मचारियों ने राहत भरा कदम बताया है। कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच DA में बढ़ोतरी से रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में थोड़ी आसानी जरूर होगी।