UP को मिलेगी 24×7 बिजली? योगी सरकार का मास्टरप्लान तैयार!

UP : उत्तर प्रदेश में बिजली संकट को जड़ से खत्म करने की दिशा में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए मास्टरप्लान तैयार किया गया है। ऊर्जा विभाग की इस नई रणनीति के तहत शहरों के साथ-साथ गांवों को भी नियमित और गुणवत्तापूर्ण बिजली देने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में राज्य के नागरिकों को बिजली कटौती की समस्या न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा, “बिजली व्यवस्था सुधारना सिर्फ तकनीकी मामला नहीं, बल्कि लोगों के विश्वास से जुड़ा विषय है।”

UP : क्या है मास्टरप्लान का खाका?

नई बिजली परियोजनाएं: सरकार ने राज्य में कई नई विद्युत उत्पादन इकाइयों की योजना बनाई है, जिससे अतिरिक्त बिजली पैदा की जा सके।

बिजली आपूर्ति नेटवर्क का आधुनिकीकरण: पुराने ट्रांसफॉर्मरों को बदला जाएगा, जर्जर तारों को हटाकर नई लाइनें बिछाई जाएंगी।

स्मार्ट मीटरिंग: उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग देने और चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

सौर ऊर्जा का विस्तार: सरकार नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर भी ज़ोर दे रही है। गांवों में सोलर प्लांट्स की स्थापना से बिजली की निर्भरता बढ़ाई जा रही है।

इस योजना में केवल शहरों को नहीं, बल्कि हर गांव, हर टोले तक रोशनी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि “अगर शहर 24 घंटे रोशन रह सकते हैं तो गांव क्यों नहीं?”

UP : 2025 तक 100% कवरेज का लक्ष्य

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक उत्तर प्रदेश के हर ज़िले में 24×7 बिजली उपलब्ध हो। इसके लिए सभी वितरण कंपनियों को टारगेट दिया गया है और कार्यों की साप्ताहिक निगरानी की जा रही है।

अगर ये मास्टरप्लान सफल होता है तो किसानों को सिंचाई, छात्रों को पढ़ाई और उद्योगों को उत्पादन में जबरदस्त फायदा होगा। साथ ही, निवेशकों को भी भरोसा मिलेगा कि यूपी में स्थायी बिजली व्यवस्था मौजूद है।

योगी सरकार का यह मास्टरप्लान यूपी की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि ये योजना ज़मीनी हकीकत में कितनी तेज़ी से उतरती है और जनता को कब तक 24 घंटे की निर्बाध बिजली मिलनी शुरू होती है।

Also Read : UP : CM योगी का ऐलान, अगले 3 साल में यूपी से गायब होगी गरीबी!