उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के चाचा पर धमकी का आरोप,सीबीआई गवाह ने लगाई सुरक्षा की गुहार

कुलदीप सिंह सेंगर मामले में सीबीआई के गवाह ने दुष्कर्म पीड़िता के चाचा के ड्राइवर से जानमाल का खतरा बताया है.. उसका कहना है, ड्राइवर उसे बराबर धमका रहा है कि, जैसा हमने कहा था, तूने वैसी गवाही नहीं दी है..

गवाह ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा है, जिसमें जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है..

उन्नाव जिले के माखी में दुष्कर्म के मामले में सीबीआई के गवाह का आरोप है कि दुष्कर्म पीड़िता के चाचा का नाम लेकर उसके ड्राइवर ने उसके पक्ष में सही गवाही न देने की बात कह उसे ठिकाने लगाने की धमकी दी है..

एसपी ने सीओ सफीपुर को मामले की जांच सौंपी है, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गांव में रहने वाले सीबीआई के गवाह ने सोमवार को एसपी आनंद कुलकर्णी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि जेल में बंद दुष्कर्म पीड़िता के चाचा का ड्राइवर 18 नवंबर को शाम 5 बजे उसके घर पहुंचा और परिवार के लोगों से गाली-गलौज की.

उसने परिवार के लोगों से कहा कि पीड़िता के चाचा का संदेश लाया हूं..

चाचा ने उसे फोन कर कहा है कि तुम्हें (गवाह) गवाही में जो कहने को कहा गया था, वह नहीं कहा.. अब इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी..


पीड़ित के अनुसार ड्राइवर ने दुष्कर्म पीड़िता के चाचा का संदेश सुनाते हुए जान-माल की धमकी दी है.. एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है..

सीओ सफीपुर कृपाशंकर को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.