Uttarakhand : राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में पहला फाइव स्टार होटल बनाने की योजना बनाई जा रही है जो वहां के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी। दरअसल इस होटल के निर्माण से न केवल पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। जिससे पिथौरागढ़ जिले को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
यह होटल न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। जानकारी के लिए बता दे कि पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है। जिसके तहत जल्द ही वहां फाइव स्टार होटल बनाने की तैयारी शुरू होने वाली है।
वहीं उद्योगपतियों बिल्डर्स को आमंत्रित किया जाएगा जिसकी जानकारी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आर. मीनाक्षी सुंदरम दी है। दरअसल बीते सोमवार को आर मीनाक्षी सुंदरम पिथौरागढ़ पहुंचे जहां पर उन्होंने नैनीसैनी एयरपोर्ट और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पिथौरागढ़ एक महत्वपूर्ण जिला है। जहाँ पर एयरपोर्ट और एयर कनेक्टिविटी शुरू होने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिल सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए यहां पर फाइव स्टार होटल के निर्माण करने की बात कही गई। जिसकी रूपरेखा तय कर ली गई है वही जून में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम एयरपोर्ट पहुंचेगी।
इससे पहले सभी जरूरी काम कर लिए जाएंगे और साथ ही अस्पताल की कमियों को दूर किया जाएगा। सीमांत जिले के स्वास्थ्य और चिकित्सा समेत शिक्षा विभाग मिलकर इन कमियों को दूर करेंगे ताकि जिले में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। हर प्रमुख सचिव को एक जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।