Chahal-Dhanashree Divorce : हो गया युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक, कोर्ट ने लगाई मुहर | Nation One 

Chahal-Dhanashree Divorce : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। फैमली कोर्ट ने आज आखिरी सुनवाई करते हुए दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी है।

वहीं बता दें कि मुबंई हाईकोर्ट ने चहल की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैमली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने के लिए कहा था। जिसपर आज फैसला सुनाते हुए दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी गई। वहीं बता दें कि दोनों ही पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। दोनों के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की खबर हैं।

वहीं चहल और धनश्री ने हाईकोर्ट के सामने एक संयुक्त याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनके मामले में कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ किया जाए क्योंकि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है।

दरअसल, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक दिए जाने से पहले कपल को छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि से गुजरना पड़ता है। इसका उद्देश्य सुलह की संभावना तलाशने के लिए समय देता होता है।

बता दें कि 2023 में चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद एक्ट्रेस धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से चहल सरनेम हटा दिया था। इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं।

हालांकि, बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि चहल और धनश्री की सगाई और शादी दोनों ही साल 2020 में हुई थी।